हजारीबाग में अधिवक्ता के घर से करीबन दो लाख की चोरी, शिकायत दर्ज

0
7
POLICE K GHR CHORI
#image_title
Advertisement

हजारीबाग: कटकमदाग थाना क्षेत्र के पंचशील कॉलोनी में एक अधिवक्ता के घर से करीबन 2 लाख की चोरी (Chori) हुई।

बता दें कि 3 चोरों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़कर तीनों कमरों के अलमीरा तोड़कर करीब दो लाख का सामान जिसमें CCTV कैमरा, राउटर, HP लैपटॉप, अमेरिकन ट्रांजिस्टर, बैग शामिल है, इन सबकी चोरी कर ली।

थाने में शिकायत दर्ज

अधिवक्ता सत्य प्रकाश (Satya Prakash) ने कटकमदाग थाना में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। वे दिल्ली हाई कोर्ट एवं जिला अदालत में पिछले 10 वर्षों से वकालत कर रहे हैं।

इससे पहले भी उनके घर 2 बार चोरी (Theft) हो चुकी है। उन्होंने मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की।