झारखंड

राहुल गांधी के खिलाफ रांची में भी हो फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई, BJP ने…

रांची: Rahul Gandhi को मोदी सरनेम मामले में गुजरात में दोषी पाए जाने और संसद सदस्यता (Parliament Membership) समाप्त होने के बाद रांची में दर्ज ऐसे ही एक मामले में फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई की मांग BJP ने की है।

रांची में कांग्रेस भवन के लिए जमीन देने वाले मोदी परिवार के सदस्य प्रदीप मोदी ने BJP के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण के साथ शुक्रवार को इस संबंध में प्रेस के सामने यह बात कही।

राहुल गांधी के खिलाफ रांची में भी हो फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई, BJP ने… Hearing against Rahul Gandhi should be done in fast track court in Ranchi also, BJP…

रांची में दर्ज हुआ था मानहानि का मुकदमा

बिरंची ने कहा कि मोरहाबादी मैदान में परिवर्तन उलगुलान रैली में Rahul Gandhi ने कहा था कि चार साल से अच्छे दिन का नारा बदलकर, चौकीदार चोर हो गया है।

नीरव मोदी और ललित मोदी के नाम लेकर राहुल गांधी ने पूछा था कि सारे मोदी चोर क्यों हैं।

तब प्रदीप मोदी ने रांची में मानहानि (Defamation) का मुकदमा दर्ज किया था।

प्रदीप मोदी के साथ हो न्याय

प्रदीप मोदी के दादा शिवनारायण मोदी ने रांची में श्रद्धानंद रोड में अपनी जमीन कांग्रेस (Congress) को दी थी, जहां झारखंड का कांग्रेस भवन अवस्थित है।

बिरंची नारायण ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने कांग्रेसी परिवार को भी नहीं छोड़ा। मार्च 2019 में मामला रांची में दर्ज हुआ था।

बिरंची ने मांग की कि इस केस की भी स्पीडी ट्रायल (Speedy Trial) होनी चाहिए, ताकि प्रदीप मोदी के साथ न्याय हो।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker