Latest Newsविदेशइजरायली एयरस्ट्राइक में मारा गया हिजबुल्लाह का ड्रोन कमांडर

इजरायली एयरस्ट्राइक में मारा गया हिजबुल्लाह का ड्रोन कमांडर

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Airstrike on Hezbollah targets in Lebanon: लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल की सेना का हमला जारी है। इसी क्रम में इजरायली सेना ने बेरूत के उपनगरीय क्षेत्र में एक इमारत पर हवाई हमला करके हिजबुल्लाह के ड्रोन कमांडर मोहम्मद हुसैन सुरूर को मार गिराने का दावा किया। हालांकि हिजबुल्लाह ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

लेबनान के हिज्बुल्लाह समूह के एक टीवी स्टेशन ने बेरूत के एक उपनगर में इजराइली हवाई हमले की सूचना दी है लेकिन इजराइल की सेना ने दावा किया कि उसने बेरूत के दक्षिण में हमला किया है। उन्होंने कहा कि इसी विस्तृत जानकारी बाद में जारी की जाएगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान की एक इमारत पर इजराइली हवाई हमले में 23 सीरियाई नागरिकों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। लेबनान के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इस इमारत में सीरियाई कामगार एवं उनके परिवारों के सदस्य रहते थे।

राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा गया है कि यह हमला देश के पूर्वोत्तर हिस्से में किया गया। यह इलाका लेबनान की पूर्वी बेका घाटी में स्थित प्राचीन बालबेक शहर के पास है, जो सीरियाई सीमा से सटा है।

एजेंसी ने यूनीन गांव के महापौर अली कस्सास के हवाले से कहा कि सीरिया के 23 लोगों के शवों को इमारत के मलबे से निकाला गया है। उन्होंने कहा कि हमले में चार सीरियाई एवं चार लेबनानी लोग जख्मी हुए हैं। मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं तथा बचाव कार्य गुरुवार सुबह तक जारी रहा।

उधर, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार में एक दक्षिणपंथी सहयोगी ने धमकी दी है कि यदि हिज्बुल्लाह के साथ स्थायी युद्धविराम हो गया तो वह गठबंधन छोड़ देगा।

ज्यूश पावर पार्टी के प्रमुख इतामार बेन-ग्वीर ने धमकी दी कि यदि अस्थायी समझौता हो जाता है तो वे गठबंधन के साथ सहयोग निलंबित कर देंगे। उन्होंने कहा कि यदि अस्थायी संघर्ष विराम स्थायी हो जाता है, तो हम सरकार से इस्तीफा दे देंगे।

ऐसे में बेन-ग्वीर गठबंधन छोड़ देते हैं, तो नेतन्याहू अपना संसदीय बहुमत खो देंगे और उनकी सरकार गिर सकती है। हालांकि विपक्षी नेताओं ने कहा है कि वे संघर्ष विराम समझौते के लिए समर्थन देंगे।

spot_img

Latest articles

केरव गांधी अपहरण कांड में पुलिस को बड़ी सफलता, बिहार से तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Keerav Gandhi Kidnapping case : जमशेदपुर जिले के युवा कारोबारी केरव गांधी के अपहरण...

बाबा राइस मिल ग्रुप से जुड़े 15 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

Income Tax Department Raids: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने गुरुवार को रांची, हजारीबाग...

खबरें और भी हैं...