भारत

मूसेवाला हत्याकांड की जांच करेंगे हाईकोर्ट के सिटिंग जज

मूसेवाला के परिजनों ने मानसा में पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Moose Wala Murder) की जांच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा जज से करवाने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने यह फैसला मूसेवाला के पिता द्वारा लिखे गए पत्र के बाद लिया है। सोमवार को मूसेवाला के परिजनों ने मानसा में पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया।

इसके बाद मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक पत्र लिखकर कहा गया कि वह इस हत्याकांड की जांच सीबीआई, एनआईए या फिर हाईकोर्ट के वर्तमान जज के माध्यम से करवाएं।

सिद्धू मूसेवाला पंजाब की शान रहे हैं

मूसेवाला के पिता द्वारा लिखे गए पत्र में पंजाब पुलिस महानिदेशक द्वारा गैंगस्टरों के संबंध में दिए गए बयान पर भी सवाल उठाए गए।

बलकौर सिंह ने कहा कि अगर पुलिस को यह पता था कि मूसेवाला को खतरा है तो फिर उसकी सुरक्षा क्यों कम की गई।

इस पत्र के बाद मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज की अध्यक्षता वाली कमेटी से करवाने का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने साफ किया कि पंजाब पुलिस महानिदेशक से भी उनके बयान को लेकर जवाब तलब कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला पंजाब की शान रहे हैं। पंजाब सरकार उनके हमलावरों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker