HomeझारखंडRIMS की सुरक्षा में तैनात होंगे होमगार्ड जवान

RIMS की सुरक्षा में तैनात होंगे होमगार्ड जवान

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: RIMS की सुरक्षा में अब होमगार्ड  के 400 जवान तैनात होंगे। अगले माह से होम गार्ड के जवान (Home Guard Jawan) रिम्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अब सिक्योरिटी गार्ड (Security guard) की जगह होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।

इसके लिए झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Prison and Disaster Management Department) ने पत्र भेजकर आदेश दिया था कि रिम्स में सुरक्षा कार्य के लिए निजी सुरक्षा गार्डों की सेवाएं नहीं ली जाए। सुरक्षा के हिसाब से होमगार्ड के जवानों को लगाया जाए।

उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर रिम्स अलर्ट मोड में है। इसके मद्देनजर चीन 330 बेड तैयार हैं। साथ ही 100 बेड की व्यवस्था भी कर दी गई है जबकि 30 वेंटीलेटर COVID-19  मरीजों के लिए तैयार हैं।

सात ही कहा कि कई वर्षों से लंबित 370 पदों पर JSSC के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित किया गया। अब तक 300 परिचारिकाएं योगदान कर चुकी है। चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

जनवरी से शुरू हो जाएगी अमृत फार्मेसी

उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट के बिना 2171 बेड वाले रिम्स को AIIMS नहीं बनाया जा सकता। रिम्स और एम्स की संख्या लगभग बराबर है लेकिन एम्स में करीब 5000 स्टाफ काम करते हैं जबकि रिम्स में इसके आधे मैन पावर भी नहीं है ऐसे में रिम्स को एम्स नहीं बनाया जा सकता।

निदेशक ने कहा कि मरीजों को सस्ती और शीघ्र दवा उपलब्ध कराने के लिए रिम्स परिसर में अमृत फार्मेसी (Amrit Pharmacy) की शुरुआत जनवरी से शुरू हो जाएगी।

प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बीरूआ, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, क्रिटिकल केयर के इंचार्ज डॉ प्रदीप भट्टाचार्य सहित अन्य मौजूद थे।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...