बिजनेस

समोसा बेचकर पति-पत्नी रोजाना कमा रहे 12 लाख रुपये, अपार्टमेंट बेचकर बिजनेस में लगाया था पैसे

बेंगलुरु: समोसा (Samosa) भारत में एक पॉपुलर स्नैक (Popular Snack) है, जिसे गांव से लेकर शहरों तक हर वर्ग (Social class) के लोग पसंद करते हैं।

इसके आकार में अलग-अलग इलाकों में अंतर हो सकता है लेकिन इसमें इस्तेमाल (Used) होने वाले इनग्रेडिएंट्स (Ingredients) लगभग समान होते हैं।

क्या आप इस बात पर भरोसा करेंगे कि समोसा बेचकर आप रोजाना 12 लाख रुपये कमा सकते हैं? जी हां। इसे सच कर दिखाया है बेंगलुरु के एक कपल ने।

दरअसल, पति-पत्नी की इस जोड़ी ने मिलकर बेंगलुरु में समोसे का बिजनेस (Business) शुरू किया था और आज वे रोजाना 12 लाख रुपये कमा रहे हैं।

समोसा बेचकर पति-पत्नी रोजाना कमा रहे 12 लाख रुपये, अपार्टमेंट बेचकर बिजनेस में लगाया था पैसे Husband and wife earning 12 lakh rupees daily by selling samosa, had invested money in business by selling apartment

समोसा बेचकर रोजाना 12 लाख कमाई

निधि सिंह और उनके पति शिखर वीर सिंह (Nidhi singh and shikhar vir singh) ने साल 2016 में बेंगलुरु में अपनी समोसे की दुकान शुरू की थी।

शिखर और निधि की पहली मुलाकात कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kurukshetra University) से बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) में B-Tech करने के दौरान हरियाणा में हुई थी।

वे दोनों ही पढ़े-लिखे हैं लेकिन उन्होंने हाई सैलरी वाली कॉर्पोरेट नौकरी (Corporate Job) के बजाय समोसा बेचने का फैसला किया।

समोसा बेचकर पति-पत्नी रोजाना कमा रहे 12 लाख रुपये, अपार्टमेंट बेचकर बिजनेस में लगाया था पैसे Husband and wife earning 12 lakh rupees daily by selling samosa, had invested money in business by selling apartment

आज के समय में वे अपनी नौकरी से भी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक, इस कपल की समोसा बेचकर रोजाना 12 लाख रुपये की कमाई है।

समोसा बेचकर पति-पत्नी रोजाना कमा रहे 12 लाख रुपये, अपार्टमेंट बेचकर बिजनेस में लगाया था पैसे Husband and wife earning 12 lakh rupees daily by selling samosa, had invested money in business by selling apartment

बचत का इस्तेमाल करके आउटलेट शुरू

जब उन्हें लगा कि किचन के लिए बड़ी जगह की जरूरत है, तो उन्होंने अपना अपार्टमेंट (Apartment) बेच दिया और उस पैसे से बेंगलुरु में एक फैक्ट्री किराए पर ले ली।

रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के दंपति ने अपनी बचत का इस्तेमाल करके आउटलेट शुरू किया और एक बड़ी रसोई बनाने के लिए 80 लाख रुपये का निवेश (Investment) किया।

समोसा बेचकर पति-पत्नी रोजाना कमा रहे 12 लाख रुपये, अपार्टमेंट बेचकर बिजनेस में लगाया था पैसे Husband and wife earning 12 lakh rupees daily by selling samosa, had invested money in business by selling apartment

जीवन का टर्निंग प्वाइंट

इस कपल ने साल 2015 में अपनी नौकरी छोड़ दी थी और अगले साल बेंगलुरु में उन्होंने ‘Samosa Singh’ के नाम से अपनी दुकान शुरू की।

यह फैसला उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट (Turning Point) साबित हुआ। रिपोर्ट्स (Reports) के मुताबिक, इस दुकान पर हर महीने 30,000 समोसे बिकते हैं और इनका टर्नओवर 45 करोड़ रुपये है।

यानी हर दिन 12 लाख (12 Lack) रुपये की कमाई होती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker