ऑटो

Hyundai ने N लाइन का टीजर किया जारी, महिंद्रा Scorpio N से होगा मुकाबला

Hyundai अपनी नई मॉडल Luxury और Advanced Features से लैस Hyundai Creta N Line जल्द ही लॉन्च करने वाला है। फिलहाल Company ने Creta N Line का ऑफिशियली टीजर जारी किया है।

Hyundai Creta N Line: Hyundai अपनी नई मॉडल Luxury और Advanced Features से लैस Hyundai Creta N Line जल्द ही लॉन्च करने वाला है।

Hyundai N Line teaser released, Scorpio N could be a tough competition

फिलहाल Company ने Creta N Line का ऑफिशियली टीजर जारी किया है। Creta N Line की टक्कर Scorpio N से हो सकता है। जिसे महिंद्रा 27 जून को लॉन्च करने वाली है।

N लाइन का टीजर

Hyundaiने हाल ही में Creta N Line का टीजर पोस्ट किया है। क्रेटा के इस N लाइन वैरिएंट को दूसरे वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

‘N’ शब्द हुंडई के दो डेवलपमेंट सेंटर का प्रतिनिधित्व करता है। इनमें से एक नामयांग में हुंडई का ग्लोबल R&D सेंटर है जबकि दूसरा जर्मनी के नूरबर्गिंग में हुंडई का यूरोपीय टेक्नोलॉजी सेंटर है।

Hyundai Creta N Performance SUV Digitally Imagined, Looks Irresistible

रेड थीम

Creta N Line के इंटीरियर में डुअल थीम के साथ कई Advanced Features देखने को मिल सकते हैं। वहीं, कार में कई जगह N लाइन की बैजिंग भी दिखाई दे सकती है। कुछ प्रमुख विशेषताओं में एन लाइन बैज के साथ Checkered Flag Inspired Front Grille, Contrasting Red Treatment on Front Bumper and Sides and Red Brake Calipers शामिल हैं।

Hyundai N Line teaser released, Scorpio N could be a tough competition

वहीं, भारतीय बाजार में पहले से मौजूद i20 N लाइन में रेड थीम को हाइलाइट किया गया है। इस थीम में कार ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आती है। N लाइन लोगो कार की सीट, गियर नॉब, स्टीयरिंग व्हील के साथ कई जगह पर दिखाई देता है।

2.0-लीटर पेट्रोल इंजन

दक्षिण अमेरिकी बाजार में क्रेटा 2.0 लीटर पेट्रोल मोटर से लैस है। भारत में यह इंजन Alcazar में दिया गया है। जबकि भारतीय बाजार में क्रेटा 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर से लैस है, जो 115 पीएस की अधिकतम पावर और 143.8 एनएम की पीक टॉर्क बनाता है।

Hyundai i20 N Line - Driver Door | 30 Hyundai i20 N Line Images

ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और आईवीटी (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन) शामिल हैं। दूसरा पेट्रोल इंजन 1.4-लीटर टर्बो यूनिट है जो 140 पीएस/242 एनएम जनरेट करता है। इसे 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। 1.5 लीटर डीजल यूनिट 115 पीएस/250 एनएम जनरेट करती है। इसे या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

यह भी पढ़े: तगड़े फीचर्स के साथ पेश हैं ये 4 सस्ती बाइक्स, 1 लीटर पेट्रोल में 90 KM से ज्यादा देती है माइलेज

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker