झारखंड

धनबाद में प्रेमी के घर के आगे 72 घंटे से धरने पर बैठी प्रेमिका को मिला प्यार, ग्रामीणों के हस्तक्षेप से दोनों की हुई शादी

धनबाद: जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली। यहां 72 घंटे से प्रेमी (Lovers) के घर के दरवाजे पर धरना पर बैठी प्रेमिका (निशा) की ग्रामीणों ने पुलिस (Dhanbad Police) के सहयोग के बाद उसके प्रेमी (उत्तम) से शादी (Marriage) करा दी।

कड़ाके की ठंड में बाहर धरने पर बैठी थी प्रेमी

इससे पूर्व राजगंज के रहने वाले प्रेमी व ईस्ट बसूरिया (East Basuria) की प्रेमिका के बीच पिछले 4 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

इसी बीच प्रेमी ने शादी न करने की बात कही थी, तो युवती (Young Woman) उसके घर के दरवाजे पर 72 घंटे से कड़ाके की ठंड में बाहर धरने पर बैठ गई थी।

धनबाद में प्रेमी के घर के आगे 72 घंटे से धरने पर बैठी प्रेमिका को मिला प्यार, ग्रामीणों के हस्तक्षेप से दोनों की हुई शादी

दोनों परिवारों के बीच बन गई थी शादी पर सहमति

बताया जाता है कि वह धनबाद में SSLNT महिला कॉलेज में पढ़ती थी, तभी उत्तम के संपर्क में आ गई थी। इस बात की जानकारी दोनों के परिवार वालों को भी थी। उसने उससे शादी का वादा किया था।

दोनों एक-दूसरे के परिजनों के घर भी एक साथ कई बार गये। दोनों परिवारों के बीच शादी पर सहमति भी बन गई थी और इसकी तारीख भी तय हो गई।

लेकिन तय तारीख से 20 दिन पहले ही उत्तम ने शादी से इनकार कर दिया। जब युवती को कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह अपनी दादी और अन्य रिश्तेदारों के साथ अपने प्रेमी के गांव महेशपुर (Maheshpur) पहुंची और युवक के घर के बाहर बैठ गई।

इसके बाद उत्तम फरार हो गया और उसके घर वालों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया।

धनबाद में प्रेमी के घर के आगे 72 घंटे से धरने पर बैठी प्रेमिका को मिला प्यार, ग्रामीणों के हस्तक्षेप से दोनों की हुई शादी

धरने पर बैठी युवती को ग्रामीणों ने दिये कंबल

युवती की जिद थी कि उत्तम से कम से कम एक बार उसकी बात कराई जाए। स्थानीय मुखिया सहित कई लोगों ने युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ी रहीं।

गांववालों ने उसे कंबल, सहित कई सामान भी दिए थे। मुखिया ने इसकी सूचना राजगंज पुलिस को दी। इसके बाद गुरुवार देर रात महिला पुलिस ने उसे जबरन उठाकर थाना ले गई। बाद में उसे उसके परिजनों के साथ भेज दिया।

पिता ने यौन शोषण की दर्ज कराई शिकायत

इसके बाद पिता के बयान पर पुलिस ने उसके प्रेमी महेशपुर गांव (Maheshpur Village) निवासी उत्तम महतो के खिलाफ यौन शोषण (Sexual Harrasment) की शिकायत दर्ज की, लेकिन युवती का कहना है कि वह नहीं चाहती कि उसका प्रेमी जेल जाए।

वह तो उससे शादी करना चाहती है।

धनबाद में प्रेमी के घर के आगे 72 घंटे से धरने पर बैठी प्रेमिका को मिला प्यार, ग्रामीणों के हस्तक्षेप से दोनों की हुई शादी

धरना की खबर मिलते ही प्रेमी हो गया था फरार

बता दें कि प्रेमी की बेवफाई से आहत युवती उसके घर के आगे बीते मंगलवार से धरने पर बैठी थी।

कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठी इस लड़की को मनाने के लिए मुहल्ले के लोग तो आगे आए, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रहीं। लड़की के धरना पर बैठने की खबर मिलते ही उसका प्रेमी फरार हो गया था।

गंगापुर लिलोरी मंदिर में हुई दोनों की शादी

72 घंटे धरने के बाद रविवार दोपहर को प्रेमी व प्रेमिका दोनों की शादी राजगंज के गंगापुर लिलोरी मंदिर (Gangapur Lilori Temple) में दोनों के परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से हुई।

वहीं लड़की निशा व लड़का उत्तम ने कहा कि परिजन व ग्रामीण के सहयोग से शादी हुई। अच्छा लग रहा है और शादी से हमदोनों खुश हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker