भारत

अनूठा मामला : यहां हनुमान जी ले रहे हैं मिट्टी का तेल! राशन कार्ड में पिता का नाम केसरी

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक अनूठा मामला सामने आया है जहां पवनपुत्र हनुमान जी का राशन कार्ड बना हुआ है।

हनुमान जी कथित रूप से हर महीने उस राशन कार्ड से केरोसिन तेल यानि मिट्टी का तेल भी लेते हैं। सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना में ढूंढार वाले हनुमान जी और मंदिर मुरली मनोहर जी के नाम से राशन कार्ड बने हुए हैं जो समय-समय पर केरोसिन तेल ले रहे हैं।

राशन कार्ड में उपभोक्ता का नाम ढूंढार वाले हनुमानजी जी हैं जिनकी उम्र 81 वर्ष लिखी गई है और उनके पिता का नाम केसरी लिखा हुआ है।

उनके परिवार में अन्य पांच लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं। इतना ही नहीं राशन कार्ड पर हनुमान जी के नाम के साथ उनका फोटो भी लगा हुआ है। वहीं, मुरली मनोहर की उम्र 121 वर्ष अंकित है।

यह मामला रुदावल पंचायत का है जहां हनुमान जी व मुरली मनोहर जी के नाम से राशन कार्ड बन गए हैं और उन राशन कार्डों से केरोसिन तेल भी लिया जा रहा है।

इस मामले के सामने आने के बाद रसद अमला मामले की जांच में जुट गया हैं।जिला रसद अधिकारी सुभाष चंद गोयल ने बताया की जानकारी में आया है

क‍ि रूपवास तहसील के रुदावल में भगवान के नाम से राशन कार्ड बने हुए हैं जिसकी जांच के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और रिपोर्ट देने को कहा है।

इस तरह के अन्य मामले यदि जिले में हैं तो उनकी भी जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker