झारखंड

कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल हज़ारीबाग़ से कल करेंगे नामांकन

हज़ारीबाग़ लोकसभा (Hazaribagh Lok Sabha) क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल 1 मई को समाहरणालय भवन में अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।

Hazaribagh Lok Sabha : हज़ारीबाग़ लोकसभा (Hazaribagh Lok Sabha) क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल 1 मई को समाहरणालय भवन में अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।

नामांकन दाखिल करने के बाद वह समाहरणालय भवन से समर्थकों के साथ जिला स्कूल मैदान पहुंचकर जनसभा करेंगे।

इस जनसभा में झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता Alamgir Alam, मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कई विधायक एवं पूर्व विधायक शामिल रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ता ज़ोरों-शोरों से लगे हुए हैं।

इस बार होगा राजनीतिक उलगुलान

वहीं नामांकन रैली से पहले JP भाई पटेल ने कहा कि झारखंडवासियों के खून में उलगुलान है। यहां के लोगों ने ही सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ उलगुलान किया था। सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ टेकलाल बाबू ने लड़ाई लड़ी थी। झारखंड आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका निभाते हुए राज्यसभा में अलग राज्य का बिल पास कराया था।

आगे कहा कि जिस मकसद के साथ झारखंड को हमने लड़कर अलग कराया था, आज केंद्र की भाजपा सरकार उसे पूरा नहीं होने दे रही। यहां के जल, जंगल को पूंजीपतियों (Capitalists) को सौंपा जा रहा है।

सरना धर्म कोड को मोदी सरकार मंजूरी नहीं दे रही। ख़ातियानी नियोजन नीति को भाजपा के इशारे पर रोक दिया गया। मगर अब वक्त आ गया है उलगुलान करने का। हज़ारीबाग़ के मतदाता इस बार कांग्रेस को वोट कर के राजनीतिक उलगुलान करेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker