कुछ दिनों बाद लॉन्च होगी Infinix की Note 30 सीरीज, लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन हुए लीक

Passionategeekz की रिपोर्ट में Infinix Note 30 की इमेज और संभावित इंटरनेशनल प्राइस भी दिया गया है, यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष लॉन्च हुए Infinix Note 12 की जगह ले सकता है

News Aroma Media

Infinix Note 30 : स्मार्टफोन कंपनी Infinix की Note 30 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में Infinix Note 30 5G, Infinix Note 30 Pro, Infinix Note 30 VIP और Infinix Note 30i शामिल हो सकते हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो कुछ Asian Markets में इस सीरीज को इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

कुछ दिनों बाद लॉन्च होगी Infinix की Note 30 सीरीज, लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन हुए लीक-Infinix's Note 30 series will be launched after a few days, specifications leaked before launching

Flipkart पर शुरू होगी स्मार्टफोन की सेल

Passionategeekz की रिपोर्ट में Infinix Note 30 की Image और संभावित इंटरनेशनल प्राइस (International Price) भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष लॉन्च हुए Infinix Note 12 की जगह ले सकता है।

इसके इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च होने की संभावना है। इसे केवल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart के जरिए बेचा जा सकता है।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Infinix Note 30 सीरीज को 20 मई को इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में लॉन्च किया जा सकता है। मिड रेंज वाले Infinix Note 30 स्मार्टफोन्स का प्राइस लगभग 300 डॉलर होने की संभावना है।

कुछ दिनों बाद लॉन्च होगी Infinix की Note 30 सीरीज, लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन हुए लीक-Infinix's Note 30 series will be launched after a few days, specifications leaked before launching

Infinix Note 30 VIP साल के अंत तक होगा लॉन्च

Infinix Note 30 का 4G वेरिएंट 7 GB के RAM और 64 GB की Storage के साथ हो सकता है। इसकी बैटरी 6,000 mAh होने की संभावना है। हालांकि, रिपोर्ट में Infinix Note 30 5G के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी नहीं है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Infinix Note 30 VIP को देश में इस वर्ष के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही Infinix Note 30 Turbo भी लॉन्च हो सकता है।

रिपोर्ट में शेयर की गई Live Image में Infinix Note 30 Pro दो कलर ऑप्शंस (Color Options) में दिख रहा है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और LED फ्लैश भी है।

कुछ दिनों बाद लॉन्च होगी Infinix की Note 30 सीरीज, लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन हुए लीक-Infinix's Note 30 series will be launched after a few days, specifications leaked before launching

स्पेसिफिकेशन्स

हाल ही में Infinix ने भारत में Infinix Hot 30i को लॉन्च किया था। यह कंपनी की Infinix Hot सीरीज का नया स्मार्टफोन है। इसमें 8 GB का RAM और ऑक्टाकोर MediaTek G37 SoC दिया गया है।

कुछ दिनों बाद लॉन्च होगी Infinix की Note 30 सीरीज, लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन हुए लीक-Infinix's Note 30 series will be launched after a few days, specifications leaked before launching

इसका 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसे Diamond White, ग्लेशियर ब्ल और मिरर ब्लैक कलर्स में उपलब्ध गया है। डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड XOS 12 पर चलता है और इसमें 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट और 180 Hz के Touch Sampling Rateके साथ है। इसकी Memory को बिना इस्तेमाल हुई Storage से वर्चुअल तरीके से 16 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

x