स्विट्जरलैंड में चल रहे शांति सम्मेलन के बीच यूक्रेन पर रूस ने तेज कर दिए हमले

0
18
Russia Attacks on Ukraine
Advertisement

Russia Attacks on Ukraine: एक ओर शांति समझौते की कोशिश तो दूसरी ओर रूस की आक्रामकता। रिपोर्ट के अनुसार, रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच यूक्रेन ने दावा करते हुए कहा कि जब स्विट्जरलैंड (Switzerland) में शांति सम्मेलन चल रहा था तो रूस ने यूक्रेन पर अपने सैन्य हमले तेज कर दिए।

स्विट्जरलैंड में चल रहे शांति सम्मेलन के बीच यूक्रेन पर रूस ने तेज कर दिए हमले 

INTERNATIONAL NEWS Russia intensifies attacks on Ukraine amid ongoing peace conference in Switzerland

शांति सम्मेलन रविवार को समाप्त हो गया। Ukrainian General Staff ने रविवार शाम अपनी रिपोर्ट में कहा, पूरे दिन रूस ने यूक्रेन पर तेज हमला जारी रखा, हमारे डिफेन्स में सेंध लगाने की कोशिश की और हमारी इकाइयों को हमारे ठिकानों से हटाने की कोशिश करता रहा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 हमलों को विफल कर दिया गया लेकिन 11 अभी भी जारी हैं।

स्विट्जरलैंड में चल रहे शांति सम्मेलन के बीच यूक्रेन पर रूस ने तेज कर दिए हमले 

INTERNATIONAL NEWS Russia intensifies attacks on Ukraine amid ongoing peace conference in Switzerland

इसमें कहा गया है कि रूसी सेना आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है, खासकर पोक्रोवस्क शहर के पास। कहा जाता है कि रूसी सेना ने उत्तर और दक्षिण में मोर्चे पर यूक्रेनी ठिकानों (Ukrainian bases) पर हमला करने के 10 प्रयास किए, लाइमन क्षेत्र और कुराखोव के आसपास।

स्विट्जरलैंड में चल रहे शांति सम्मेलन के बीच यूक्रेन पर रूस ने तेज कर दिए हमले 

INTERNATIONAL NEWS Russia intensifies attacks on Ukraine amid ongoing peace conference in Switzerland

 

रिपोर्ट में कहा गया, मॉस्को की वायु सेना ने रक्षा ठिकानों पर भारी बमबारी की। हालांकि इस जानकारी की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है। पिछली सर्दी से ही यूक्रेन हथियारों और गोला-बारूद के अभाव में कमजोर का सामना कर रहा है।