क्राइमझारखंड

झारखंड में कमल देव गिरि की हत्या के बाद इंटरनेट बंद, आज ज्वाइन करने वाले थे BJP

चक्रधरपुर: Chakradharpur (चक्रधरपुर) में शनिवार की शाम 6.30 बजे भारत भवन के पास बीच बाजार में अपराधियों ने बोतल बम मारकर गिरिराज सेना के संरक्षक कमलदेव गिरि (Kamal Dev Giri) (30) की हत्या कर दी। अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है।

समर्थकों ने कमलदेव को रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कमलदेव बजरंग दल (Bajrang Dal) के सक्रिय सदस्य थे और खुद गिरिराज सेना (Giriraj Sena) नाम से हिंदूवादी संगठन का संचालन करते थे।

घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। अस्पताल के बाहर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए हैं।

शहर के राजबाड़ी रोड व अन्य जगहों पर पत्थरबाजी भी हुई। जिला प्रशासन ने इंटरनेट (Internet) को बंद कर दिया है।

सुरक्षा के लिए CRPF को उतारा गया है। जहां कमलदेव पर हमला किया गया, वह अल्पसंख्यक बहुल इलाका है। कमलदेव को अगस्त महीने में अज्ञात नंबर से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी।

kamal dev murder

आज BJP ज्वाइन करने वाले थे

कमलदेव गिरी 13 नवंबर को BJP ज्वाइन करने वाले थे। घटना के बाद भारत भवन के पास दुकानें बंद कर दी गई हैं।

सूचना पाकर सैकड़ों युवक रेलवे अस्पताल पहुंचे। शव देख वे रोने लगे। परिवार के लोग भी पहुंच गए। इधर, भीड़ ने अस्पताल के आसपास हंगामा किया। समर्थक शव को स्ट्रेचर में पर रखकर चक्रधरपर के पवन चौक ले गए और सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया है।

kamaldev

घटनास्थल पर पुलिस-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की जा रही थी। देर रात तक समर्थकों का प्रदर्शन जारी था।

रेल राज्य मंत्री (Minister of State for Railways) राव साहेब पाटिल दानवे 13 नवंबर को चक्रधरपुर आने वाले थे। उनके कार्यक्रम में कमलदेव BJP में शामिल होने वाले थे।

kamaldev murder

अपराधी ने साथी शंकर सिंह को भागने की धमकी दी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम 6.30 बजे कमलदेव अपने साथी शंकर सिंह के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन (Railway Station) से लौटते वक्त भारत भवन स्कूल के पास रुक गए। वहां तीन युवक पहले से बैठे थे।

कमलदेव पर पीछे से तीनों ने बोतल बम (Bottle Bomb) से हमला कर दिया।

पहला बम कमलदेव गिरि के सिर पर लगा। वे जमीन पर गिर गए। तभी एक अपराधी ने उनके साथी शंकर सिंह को भागने की धमकी दी।

इसके बाद अपराधियों ने कमलदेव के शरीर पर कई बम फेंके और पैदल ही दौड़ते हुए तीनों भाग गए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker