विदेश

सीरिया पर इजराइल का हमला, हवाई अड्डे पर दागी मिसाइल

दमिश्क: इजराइल की सेना (Israel Army) ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाकर मिसाइल (Missile) दागी है।

इस हमले में दो सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। हमले के बाद दमिश्क एयरपोर्ट (Damascus Airport) को बंद करना पड़ा है।

सीरियाई सेना (Syrian army) के अनुसार स्थानीय समयानुसार रात दो बजे यह हमला किया गया। दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और उसके आसपास के इलाकों को निशाना बनाते हुए इजराइल ने मिसाइलें दागीं। हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

सीरिया पर इजराइल का हमला, हवाई अड्डे पर दागी मिसाइल - Israel's attack on Syria, missile fired at the airport

दावा किया गया है कि लेबनान के हिजबुल्लाह और ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों को हथियारों की खेप भेजने से रोकने के लिए इजराइल ने ये हमला किया।

इजराइली सेना ने सीरिया के सरकारी हवाई अड्डों और बंदरगाहों को निशाना बनाया। हमलों से दमिश्क के दक्षिण में हवाईअड्डा और हथियार डिपो को नुकसान पहुंचा है।

इस हमले के बारे में इजराइल (Israel) की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गयी है। नए वर्ष के दूसरे ही दिन अंजाम दिये गए हमले से हुए नुकसान का ब्योरा सीरिया की सेना ने नहीं दिया है।

सीरिया पर इजराइल का हमला, हवाई अड्डे पर दागी मिसाइल - Israel's attack on Syria, missile fired at the airport

इजराइल की सेना ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया था हमला

इस हमले के बाद सीरिया की सरकार ने दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया है। एक साल के भीतर यह दूसरा मौका है, जब दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) को बंद करना पड़ा है। इससे पहले 10 जून को भी दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इजराइल के हवाई हमले का शिकार हुआ था।

सीरिया पर इजराइल का हमला, हवाई अड्डे पर दागी मिसाइल - Israel's attack on Syria, missile fired at the airport

तब हमले में एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे और रनवे को काफी नुकसान पहुंचा था। इसे मरम्मत के बाद दो सप्ताह पूर्व ही फिर खोला गया था।

पिछले साल सितंबर में इजराइल की सेना ने सीरिया (Syria) के सबसे बड़े और व्यावसायिक शहर अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला किया था। इस कारण यह कई दिनों तक बंद रहा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker