Jaipur Road in Kanke is in Bad Shape: कांके इलाके के जयपुर रोड वार्ड नंबर 1 की हालत अब लोगों के लिए रोज की मुसीबत बन गई है। यहां पानी सप्लाई का पाइप फट जाने से सड़क पर लगातार पानी बह रहा है, जिससे जगह-जगह जलजमाव (Water Logging) हो गया है।
पिछले कई महीनों से सड़क खराब होती जा रही है और अब यह हजारों ग्रामीणों के लिए दर्द का कारण बन गई है।
आसपास के गांवों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क जर्जर
यह सड़क कोंगे, खूटा, टोगरी, जयपुर और चटकपुर जैसे गांवों को जोड़ती है। यह लगभग एक साल से खराब हालत में है। करीब दो से तीन किलोमीटर तक सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।
कहीं पत्थर उखड़ गए हैं तो कहीं मिट्टी भर गई है। सड़क पूरी तरह टूट चुकी है और वाहन चालकों को हिचकोले खाते हुए गुजरना पड़ता है।
फटा पाइप, लगातार बह रहा पानी
पाइप फटे रहने से सड़क का हाल हर दिन और खराब हो रहा है। लगभग एक साल से पानी लगातार रिस रहा है, लेकिन मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
पानी की वजह से सड़क में कीचड़ हो गया है और जगह-जगह फिसलन बनी रहती है। अब यह रास्ता लोगों के लिए खतरा बन गया है।
स्थानीय लोग परेशान, कई घायल भी
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से रोज हजारों लोग गुजरते हैं। आसपास करीब 10–15 हजार की आबादी है और सब इसी सड़क पर निर्भर हैं। रोज स्कूल, दफ्तर, बाजार या अस्पताल जाना पड़ता है।
बारिश होने पर स्थिति और खराब हो जाती है। कई बार गड्ढा और सड़क में फर्क समझ में नहीं आता। बाइक सवार कई बार फिसलकर घायल भी हो चुके हैं।
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
स्थानीय निवासी महेश गाड़ी, अंकित लिंडा और निकीस उरांव ने बताया कि सप्लाई का पाइप फट चुका है और सड़क पर पानी जमा रहता है। कई बार विभाग और जनप्रतिनिधियों (Public Representatives) से शिकायत की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पाइप की मरम्मत और सड़क की ठीक से मरम्मत नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में हालात और बदतर हो सकते हैं।




