जमशेदपुर में छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में आरोपी शिक्षक ने किया सरेंडर

0
11
Advertisement

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर ) के गोलमुरी में मकान मालिक की नाबालिग बेटी से छेड़खानी करने के आरोपित शिक्षक सत्यव्रत दास उर्फ बापी के आत्मसमर्पण करने के बाद उसे सोमवार को जेल भेज दिया गया।

बापी ने नाबालिग लड़की को फोन पर अश्लील मैसेज भेजा था और उसके घर जाकर उसके साथ गलत बातें करता था।

बापी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद ही उसे जेल भेजा गया है। वह कई दिनों से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी।

इस संबंध में नाबालिग लड़की की मां के बयान पर साकची महिला थाने में केस दर्ज किया गया था। बापी महिला के घर पर किराये पर रहता था।

साथ ही वह उनकी बेटी को ट्यूशन भी पढ़ाता था। लेकिन, कुछ दिनों से वह लड़की पर बुरी नजर रखने लगा था। जब भी घर में कोई नहीं होता तो वह जबरन पढ़ाने के बहाने घर में घुस जाता था।

फोन पर पढ़ाने की बात कह कर उसने नाबालिग का नंबर ले लिया था और अश्लील मैसेज करने लगा था।

बापी दास आधी रात को कॉल और मैसेज करता था। परिवार के लोगों को इन सब बातों की जानकारी मिलने के बाद उन लोगों ने जब बापी दास के घरवालों से शिकायत की, तो बापी दास ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की।