Jamshedpur Crime News: पूर्वी सिंहभूम के जुगसलाई थाना इलाके में हुई फायरिंग (Firing) की घटना का पुलिस ने सिर्फ छह घंटे में खुलासा कर बड़ी कामयाबी हासिल की।
पुलिस ने जेल से हाल ही में बाहर आए अपराधी सन्नी सिंह उर्फ सन्नी सिंह सरदार (24) और उसके साथी रॉकी मिश्रा (28) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद, वर्चस्व जमाने के लिए की थी फायरिंग
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
जांच में पता चला कि जेल से निकलने के बाद सन्नी सिंह अपना अलग गैंग बनाना चाहता था और इलाके में दबदबा बनाना चाहता था। इसी वजह से उसने विरोधियों पर दबाव बनाने के लिए फायरिंग की।
जेल में मिली रंजिश बनी वजह, दीपक सिंह को बनाये निशाना
SP ने बताया कि जेल में रहने के दौरान सन्नी को दीपक सिंह से मदद नहीं मिली थी। इसी रंजिश में उसने दीपक को धमकाते हुए उस पर गोली चलाई। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और कुछ ही घंटों में दोनों मुख्य आरोपी पकड़ लिए गए।
अन्य तीन आरोपी फरार, तलाश जारी
छपरहिया मोहल्ले के राहुल सिंह, जुगसलाई पानी टंकी के पास रहने वाले सुजल कुमार गुप्ता, बागबेड़ा बजरंग टेकरी निवासी अभिषेक कुमार उर्फ आजाद गिरी फरार हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
दोनों के खिलाफ पहले से हैं कई केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक, सन्नी सिंह पर पहले से हत्या सहित छह मामले दर्ज हैं। वहीं, रॉकी मिश्रा पर हत्या के प्रयास और दो अन्य मामले चल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपी भी जल्द पकड़ लिए जाएंगे।




