मनोरंजन

प्यार और एकता का बेहतरीन उदाहरण है ‘जय सिया राम’, गीतकार जावेद अख्तर ने…

Javed Akhtar on Hindu Culture: दिग्गज बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) किसी पहचान के मौहताज नहीं। अपनी गीतकारी के अलावा वे अपने बेख़ौफ़ बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं।

बता दें कि जावेद अख्तर धर्म और राजनीति पर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर वह हिंदू धर्म और भगवान श्रीराम (Hinduism and Lord Shri Ram) को लेकर दिए गए बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं।

प्यार और एकता का बेहतरीन उदाहरण है 'जय सिया राम', गीतकार जावेद अख्तर ने… - 'Jai Siya Ram' is a great example of love and unity, lyricist Javed Akhtar…

आदर्श” पति-पत्नी” हैं “भगवान राम और माता सीता “

उन्होंने शुक्रवार को कहा कि ‘जय सिया राम’ प्यार और एकता का “बेहतरीन उदाहरण” है। जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि भगवान राम और सीता (Lord Ram and Sita)

“आदर्श” पति और पत्नी हैं। मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में उन्होंने ये बातें कहीं हैं।

प्यार और एकता का बेहतरीन उदाहरण है 'जय सिया राम', गीतकार जावेद अख्तर ने… - 'Jai Siya Ram' is a great example of love and unity, lyricist Javed Akhtar…

राम-सीता भारत की सांस्कृतिक विरासत

जावेद अख्तर ने कहा, यह सोचना कि हम सही हैं और बाकी सभी गलत हैं, यह हिंदुओं का काम नहीं है।

जिसने भी आपको यह सिखाया है वह गलत है।उन्होंने कहा कि भगवान राम और सीता न केवल हिंदू देवी-देवता (Hindu Gods and Goddesses) हैं बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत हैं।

प्यार और एकता का बेहतरीन उदाहरण है 'जय सिया राम', गीतकार जावेद अख्तर ने… - 'Jai Siya Ram' is a great example of love and unity, lyricist Javed Akhtar…

“हिंदू ऐसे नहीं हैं”

इसके आगे उन्होंने हिंदू धर्म (Hindu Religion) के सांस्कृतिक महत्व पर भी जोर दिया और अभिव्यक्ति की घटती स्वतंत्रता पर चिंता जताई। उन्होंने कहा,”कुछ लोग हैं जो हमेशा असहिष्णु रहे हैं। हिंदू ऐसे नहीं हैं।

उनकी खासियत यह है कि वे उदार और बड़े दिल वाले हैं। यही हिंदू संस्कृति है, यही सभ्यता है। इसने हमें लोकतांत्रिक दृष्टिकोण (Democratic Approach) सिखाया है। इसीलिए इस देश में लोकतंत्र है।”

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker