झारखंड

राजस्थान दिवस के अवसर पर JCI रांची ने मनाई गणगौर उत्सव, ‘राजस्थान’ में तब्दील हुआ संगम गार्डन

JCI Ranchi की जेसीरेट्स के द्वारा संगम गार्डन मोराबादी में गणगौर मेले का भव्य आयोजन किया गया।

 रांची : 30 मार्च 2022 को शाम 3:30 बजे राजस्थान दिवस के अवसर पर JCI Ranchi की जेसीरेट्स के द्वारा संगम गार्डन मोराबादी में गणगौर मेले का भव्य आयोजन किया गया। जहां राजस्थान को ध्यान में रखते हुए मनमोहक राजस्थानी सजावट, कार्यक्रम और खाने का आयोजन किया गया था।

बड़े कलाकारों द्वारा कला का प्रदर्शन

खास तौर पर गणगौर उत्सव मारवाड़ी समाज द्वारा मनाया जाने वाला बहुत बड़ा उत्सव है। जिसमें बाहर से आए बड़े-बड़े कलाकारों द्वारा अपने कला का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान घूमर नृत्य और ढोल वादक ने ढोल बजा कर सबका मनोरंजन किया।

JCI Ranchi celebrated Gangaur festival on the occasion of Rajasthan Day, Sangam Garden transformed into 'Rajasthan'

पूरा संगम गार्डन राजस्थान में हुआ तब्दील

मेले में प्रदर्शनी भी लगी थी जिसमें कई आकर्षित सामानों का स्टाल लगाया गया था। यहां पर बच्चों के लिए विशेषकर आयोजन किया गया था। लोग राजस्थानी तरीके से तैयार होकर आए थे। देख कर ऐसा लग रहा था कि मानो पूरा संगम गार्डन राजस्थान में तब्दील हो गया हो।

नृत्य का मुकाबला

इस दौरान नृत्य का मुकाबला रखा गया था जिसमें कई बड़े और छोटे लोग ने नृत्य कर सबका मन मोह लिया और इसकी शुरुआत गणेश वंदना से की गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में कई लोगों का हाथ रहा। इस कार्यक्रम में जेसीरेट्स, शीतल, नीमा, अनीता, पायल, राखी, मेघा, कंचन, प्रमिला, सीमा, प्रेमा, ममता, भावना ,रश्मि, जेसी, सौरव सा, और भी अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : रांची के मोराबादी में खुला HDFC बैंक का नया ब्रांच 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker