झारखंड

रामगढ़ चुट्टूपालु घाटी में सेना के दो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, कई जवान घायल

रामगढ़:  जिले के चुटूपालु घाटी (Chutupalu Valley) में शुक्रवार की शाम आर्मी के दो ट्रक अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गए।

इसमें Army के कई जवान और आम नागरिक घायल हो गए हैं। घाटी में गड़के मोड़ के पास एक ट्रक ने वहां से गुजर रहे तीन वाहनों को टक्कर मार दिया।

जानकारी के अनुसार रांची से आर्मी का काफिला सिलीगुड़ी के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में चुटूपालू घाटी में ही दो ट्रकों का ब्रेक फेल हो गया।

पहला ट्रक तीन किलोमीटर दूर पटेल चौक पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दूसरा टैंक लगा ट्रक घाटी के बीचो बीच पलटा। यहां पर टैंक ने एक टाटा नेक्सन,(Tata Nexon)  टाटा 709 और एक कंटेनर को जोरदार टक्कर मारी।

टाटा नेक्सन में भी तीन लोग सवार थे जो घायल हुए

मिनी ट्रक रांची से रामगढ़ आ रहा था जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक हेम सिंह बाल बाल बच गए। एक अन्य सवार धनपाल सिंह घायल हो गया।

टाटा नेक्सन में भी तीन लोग सवार थे जो घायल हुए हैं। वे लोग रांची से धनबाद जा रहे थे। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी Harinandan Singh दलबल के साथ वहां पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker