झारखंड

झारखंड विधानसभा : मिथिलेश ठाकुर और अमर बाउरी के बीच नोक-झोंक

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के चौथे दिन गुरुवार को सदन में BJP विधायक अमर बाउरी के सवाल पर सरकार के जवाब के दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Minister Mithilesh Thakur) से नोक-झोंक हुई।

अमर बाउरी ने स्पीकर से कहा कि…

जवाब से असंतुष्ट अमर बाउरी ने स्पीकर से कहा कि सरकार को डांटिये, जिसपर जवाब देने के लिए खड़े हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आप गलतफहमी में ना रहें कि सिर्फ आपको ही जानकारी है।

अमर बाउरी ने पूछा था कि क्या सरकार चास प्रखंड (Chas Block) के केलिया डाबर में 10 एकड़ से अधिक में फैले लोतन बांध का जीर्णोद्धार (Restoration) कराना चाहती है।

इसी का जवाब देते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा था कि सवाल पूछने से पहले आप जान लें कि वह बांध (Dam) नहीं है, नहर है। जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के अंदर नहर नहीं आता है। इसी के बाद दोनों में नोंक-झोंक हुई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker