केंद्र सरकार ने झारखंड और बिहार को दी बड़ी सौगात, सिक्स लेन फ्लाईओवर और ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को मंजूरी

0
27
Nitin-Gadkari
Advertisement

Six Lane Flyover in Jharkhand : केंद्र सरकार ने Jharkhand के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) विकास की दिशा में बड़ी पहल की है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने राष्ट्रीय राजमार्गों के पुनर्निर्माण और विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

जिसके तहत Dhanbad में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के बरवाअड्डा-पानागढ़ मार्ग पर स्थित निरसा और गोविंदपुर क्षेत्र में मौजूदा फुटपाथ (Footpath) का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

इसके साथ ही दो सिक्स-लेन एलिवेटेड Flyover का भी निर्माण होगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 1,130.54 करोड़ रुपये है।

गौरतलब है कि यह फ्लाईओवर झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले NH-19 का हिस्सा होगा, जिससे क्षेत्र में यातायात सुगम और तेज़ होगा।

बिहार में भी कई परियोजनाओं को हरी झंडी

Bihar में भी केंद्र सरकार ने कई परियोजनाओं को हरी झंडी दी है। पटना जिले में आमस-दरभंगा राजमार्ग के हिस्से के रूप में सिक्स-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण होगा, जिसकी लागत 1,082.85 करोड़ रुपये होगी।

इसके अलावा, किशनगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 और एनएच-32 ई को जोड़ने वाले किशनगंज-बहादुर खंड के फोर-लेन निर्माण की भी मंजूरी दी गई है।

यह परियोजना 24.849 किलोमीटर लंबी होगी और इस पर 1,117.01 करोड़ रुपये खर्च होंगे।