Homeझारखंडराष्ट्रपति के दौरे को लेकर रहेगी 3 लेयर सुरक्षा, पुलिस अलर्ट

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रहेगी 3 लेयर सुरक्षा, पुलिस अलर्ट

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Droupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 14 फरवरी को अपने Ranchi दौरे पर आ रही हैं, जिसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत 10 IPS अधिकारी और 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मी सादे लिबास में निगरानी करेंगे, जबकि सेना के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

BIT मेसरा के हीरक जयंती समारोह में होंगी शामिल

राष्ट्रपति 15 फरवरी को BIT मेसरा के हीरक जयंती समारोह में शामिल होंगी। उनके आगमन को देखते हुए रांची पुलिस ने सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। Airport से राजभवन तक राष्ट्रपति के काफिले की सुरक्षा को लेकर सख्त निगरानी रखी जाएगी।

बदलेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 14 और 15 फरवरी को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। 14 फरवरी को एयरपोर्ट से राजभवन जाने के दौरान ट्रैफिक को आधे से एक घंटे पहले रोक दिया जाएगा। काफिला गुजरने के बाद ट्रैफिक को धीरे-धीरे खोला जाएगा। विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।

20 डीएसपी भी रहेंगे तैनात

राष्ट्रपति की सुरक्षा में DIG, SSP, City SP, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी, एएसपी सीसीआर सहित 10 आईपीएस अधिकारी और 20 से अधिक डीएसपी तैनात रहेंगे। रांची पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल, सेना के जवान, रैपिड एक्शन पुलिस, जैप, इको और जिला बल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, ऊंची इमारतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का दौरा बिना किसी बाधा के संपन्न हो।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...