Jharkhand Crime News: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में 23 साल की भारती कुमारी का शव शुक्रवार रात फांसी पर लटका मिला। भारती अपने दूसरे पति डेविड के साथ सिदगोड़ा के एल फोर-9 क्वार्टर में रहती थी। शव को शनिवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
घटना से एक दिन पहले भारती, डेविड की मां और भाई के साथ चाईबासा गई थी, लेकिन शुक्रवार को अकेले लौट आई। डेविड के दोस्त ने उसे फांसी पर लटके देखा और मर्सी अस्पताल ले गया, जहां से उसे MGM अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भारती ने 2017 में अमित मुखर्जी से लव मैरिज की थी, लेकिन पिछले 3 साल से वह डेविड के साथ रह रही थी। अमित ने आरोप लगाया कि डेविड ने भारती की गला दबाकर हत्या की और फिर शव को फांसी पर लटकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भारती गोलमुरी के पेट्रोल पंप पर काम करती थी।