क्राइमझारखंड

होली के दौरान गोतिया के लोगों ने ही युवक को उतार दिया मौत के घाट, साजिश कर…

पलामू जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में होली के अवसर पर रिश्ते में भाई लगने वाले गोतिया के लोगों ने ही मनोज चौधरी नाम के युवक को मौत के घाट उतार दिया।

Murder by Relatives in Palamu : रंग-अबीर के त्योहार होली (Holi) के समय भी दुश्मनी की ऐसी घिनौनी घटना समाज को दुखी करती है।

Palamu जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर (Kalyanpur) में होली के अवसर पर रिश्ते में भाई लगने वाले गोतिया के लोगों ने ही मनोज चौधरी नाम के युवक को मौत के घाट उतार दिया।

बताया जाता है कि पहले से रची गई साजिश को अंजाम दिया गया।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चैनपुर (Chainpur) थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने मनोज चौधरी हत्याकांड मामले को लेकर छानबीन में शुरू कर दी है।

हत्याकांड में संलिप्त कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

इस तरह दिया घटना को अंजाम

बताया जाता है कि पहले युवक के परिवार के रिश्तेदारों (Relatives) ने होली की रात जमकर शराब पिलाई।

मनोज के शराब पीने के बाद आरोपियों ने पहले धारदार हथियार से बेरहमी से उसका गला रेता। फिर भी उनका मन नहीं भरा तो इसके बाद उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना के दो दिन पहले मनोज का अपने चचेरे भाइयों से विवाद हुआ था इसके बाद ही उसे मौत के घाट उतारने का प्लान (Plan) बना लिया गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker