करियरझारखंड

JPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई

JPSC ने आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date)16 मई 2024 को शाम के 5 बजे तक निर्धारित की है। गौरतलब है इसमें प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण

JPSC Mains Online Apply Date : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

JPSC ने आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date)16 मई 2024 को शाम के 5 बजे तक निर्धारित की है।

गौरतलब है इसमें प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन की डाउनलोड प्रति (हार्ड कॉपी) व स्वअभिप्रमाणित वांछित कागजात की छाया प्रति 28 मई 2024 तक आयोग कार्यालय में परीक्षा नियंत्रक के नाम से निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से जमा करने होंगे।

सरकारी नौकरी (Government Job)करनेवाले अभ्यर्थी को संबंधित विभाग से NOC लेना होगा।

मालूम हो कि कुल 342 पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 7011 अभ्यर्थी का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है।

मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 22 से 26 जून 2024 तक रखी गयी है।

 बैकलॉग मुख्य परीक्षा 7 से 9 जून 2024 तक

आयोग ने JPSC सिविल सेवा बैकलॉग मुख्य परीक्षा (Backlog Mains Exam) की तिथि भी निर्धारित कर दी है। यह परीक्षा 7 से 9 जून 2024 तक होगी।

सिविल सेवा पीटी का रिजल्ट (Result) 12 अप्रैल 2024 को ही जारी कर दिया गया है। कु

ल 10 पद के लिए 154 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि बाद में घोषित की जायेगी।

अधिकतम आयुसीमा की गणना 1 अगस्त 2019 से

JPSC ने राज्य CDPO के 64 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधिकतम आयुसीमा में संशोधन कर दिया है।

अब अधिकतम आयुसीमा की गणना 1 अगस्त 2019 से की जायेगी।

जबकि न्यूनतम आयुसीमा की गणना एक अगस्त 2024 कर दी गयी है। इसके साथ ही आयोग ने आवेदन करने की तिथि फिर बढ़ा दी है।

अब ऑनलाइन आवेदन 29 अप्रैल से 20 मई तक भरे जायेंगे। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2024 शाम पांच बजे तक निर्धारित की गयी है। पूर्व में आवेदन भरनेवालों के लिए पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker