Homeझारखंडपलामू पुलिस ने महज तीन घंटे में किया इमामुद्दीन मर्डर केस का...

पलामू पुलिस ने महज तीन घंटे में किया इमामुद्दीन मर्डर केस का उद्भेदन

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Palamu Imamuddin Murder Case : पलामू जिले के Haidernagar बाजार में शुक्रवार दिनदहाड़े हुई  Md. Imamuddin की हत्या लेन देन के विवाद में हुई थी। पुलिस ने इस घटना का तीन घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी मुमताज अहमद उर्फ Laddu को गिरफ्तार किया है।

इसके पास से घटना में इस्तेमाल 7.65 एमएम की एक देशी Pistol, दो मैग्जिन और आठ जिंदा गोली बरामद की गयी है। साथ ही घटना के वक्त पहने हुए कपड़े, दस्तावेज, मोबाइल भी बरामद हुआ है।

जिले की SP Rishma Ramesan ने शनिवार अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि हैदरनगर बाजार में Pramod Medical के समीप बरेवा टोला बहेरवाखाड़ के मो. इमामुद्दीन की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। कांड के त्वरित उदभेदन एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हुसैनाबाद के एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

अनुसंधान के दौरान पता चला कि मृतक और आरोपित एक दूसरे से परिचित हैं और अगल बगल के गांव में रहते हैं। कार्रवाई के क्रम में Japla Railway Station से आरोपित मुमताज को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि मो. इमामुद्दीन उसके साथ उटपटांग बातें करता था एवं धमकी देता था। दोनों के बीच लेनदेन का विवाद था। मृतक लेबर सप्लाई का काम करता था। आरोपित मुमताज को क्रेन ऑपरेटर की नौकरी सूरत में दिलवाई थी।

SP ने बताया कि हत्या से एक घंटा पहले पुराने मामले को लेकर बाजार में मो. इमामुद्दीन और मुमताज अहमद के बीच विवाद हुआ था। विवाद के तुरंत बाद मुमताज घर जाकर पिस्टल लेकर आया और फिर आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर इमामुद्दीन की हत्या कर दी।

कार्रवाई टीम में SDPO के अलावा प्रशिक्षु DSP राजीवरंजन, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, हैदरनगर थाना के पुअनि विवेक कुमार, रोहित चौहान, अमर सिंह, आदित्य प्रसाद, हुसैनाबाद से रमण यादव, अन्नत कुमार सिंह और जवान शामिल थे।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...