झारखंड

News11 TV चैनल के मालिक अरूप चटर्जी के बाद अब मैनेजर राय भी गिरफ्तार

धनबाद: जिले के कोयला कारोबारी राकेश कुमार (Rakesh Kumar) को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है।

इस मामले में पहले ही पकड़े गए News11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी (Arup Chatterjee) के बाद अब पुलिस ने मैनेजर राय को दबोच लिया है।

धनबाद SSP ने कहा है कि मैनेजर राय को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पहले अरूप को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया था।

आरोप है कि मैनेजर राय (Manager Ray) के साथ मिलकर अरूप कोयला कारोबारी को ब्लैकमेल करता था। जिसे लेकर धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के चनचनी निवासी राकेश कुमार ने गोविंदपुर थाना में अरूप चटर्जी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

इन धाराओं में अरूप पर केस दर्ज

बीते 27 जून को गोविंदपुर थाना में अरूप चटर्जी के खिलाफ केस नंबर 233/22 दर्ज हुआ था. अरूप चटर्जी पर 193, 386, 387, 418, 420, 468, 469, 500, 503, 120,(इ), आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज हुआ है।

बता दें कि जिले में कोयला का गोरखधंधा (Coal Mine) भी चलता है। इसी की आड़ में टीवी चैनल के मालिक ने व्यापारी से पैसे ऐंठने की योजना बनाई। बहरहाल अब पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker