झारखंड

दुमका में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया मुहर्रम

दुमका: हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम त्योहार (Muharram festival) शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मंगलवार को पारंपरिक ढंग से मनाया गया।

Tajiya शहर भ्रमण कर विभिन्न करबला पर पहुंच फतिमा पढ़ और मेला का आयोजन से संपन्न हुआ।

तजिया शहादत स्थल करबला में देर शाम पहुंचा

चार दिनों तक जुलूस और मुस्लिम पैकरों के करबला पर दौड़ लगाने के बाद अंतिम दिन दसमी को परांपरिक हथियारों से लैश होकर तजिया और जुलूस निकाल शहर भ्रमण Muslim community के लोगों ने शहादत के रूप् में मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व समापन हुआ।

तजिया शहादत स्थल करबला में देर शाम पहुंचा। इससे पहले विभिन्न अखाड़ा के सदस्य तजिया के साथ टीन बाजार चौक पर एकत्रित होकर मंजिल किया। जुलूस में देशभक्ति का भी उदाहरण प्रस्तुत करते हुए तिरंगा के साथ निकला।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker