Drowned Death: धनवार के हदहदवा नदी (Hadhadwa River) तट पर पिकनिक मनाने आए धनबाद के एक परिवार के दो सगे भाइयों की मौत (Death) नदी के गहरे पानी में डूबने से हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे की है।
दोनो बच्चों की मौत से परिवार में भी कोहराम मचा दिया
बच्चों के माता पिता घटना के बाद असहज हो गये है। घटना स्थल पर पहुंचे घोडथंबा ओपी प्रभारी शंभू ईश्वर प्रसाद को भी सगे दोनों बेटो के पिता गिरधारी साहू से बात कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा करने में काफी देर रुकना पड़ा । तब जाकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया को पूरी की जा सकी ।
जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय विशाल कुमार और 7 वर्षीय विक्रम अपने पिता गिरधारी साहू सहित पूरे परिवार के साथ अपने घर धनबाद से गिरिडीह के धनवार के घोड़थंबा ओपी के हदहदवा नदी पहुंचा था। पूरा परिवार नदी तट पर पिकनिक मनाने में मशगूल था।
इसी बीच दोनों मासूम विक्रम और विशाल कब नदी नहाने घुसे और नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले गए। इसकी भनक तक किसी को नहीं लगा।
लेकिन जब दोनो बच्चों ने बचाव के लिए चिल्लाना शुरू किया। तो पिता समेत पूरा परिवार दोनो को नदी से बाहर निकालने के लिए दौड़े। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर बच्चो के शव को नदी से निकालने में जुट गयी। काफी मेहनत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार घटनास्थल कोडरमा और गिरिडीह (Koderma and Giridih) जिला का सीमावर्ती इलाका है।