झारखंड

गोड्डा में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी मां दुर्गा की प्रतिमा

गोड्डा: जिला मुख्यालय के चपरासी टोला स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर (Durga Mandir) बाबू पाड़ा मै स्थापित मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिए जाने से पूरे जिले में आक्रोश है।

दुर्गा पूजा समिति बड़ी दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष Pritam Kumar Dubey ने इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी में अध्यक्ष ने कहा है कि रात में घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मंदिर परिसर की जांच की है तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

 लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

इधर, घटना की जानकारी के बाद इसके विरोध में गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित बाजारों (Markets) को बंद करा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीणा एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज पूरे मामले पर स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे।

प्रेस से बातचीत में पुलिस अधीक्षक ने बताा कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

उन्होंने लोगों से शांति (Peace) बनाए रखने की अपील की है। वार्ता में भाजपा के राजेश झा, संतोष सिंह सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker