Homeझारखंडझारखंड में यहां ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बनाने पर DC ने 388 शिक्षकों...

झारखंड में यहां ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बनाने पर DC ने 388 शिक्षकों को किया शो कॉज

Published on

spot_img

रामगढ़: जिले के शिक्षकों को लापरवाही बरतने काफी महंगी पड़ गई। DC चंदन कुमार (Chandan Kumar) ने मंगलवार को ऑनलाइन अटेंडेंस (Online Attendance) नहीं बनाने पर 388 शिक्षकों को शो कॉज नोटिस (Show Cause Notice) जारी कर दिया है।

उन्होंने बताया कि जो भी शिक्षक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित होंगे उन पर कार्रवाई होगी। DC के इस कड़े तेवर के बाद रामगढ़ जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में DC ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

प्रतिदिन Online Attendance दर्ज करनी होगी

इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि शिक्षक नियमित रूप से विद्यालयों में उपस्थित रहे। इस दौरान DEO द्वारा बताया गया कि शिक्षकों को ई विद्या वाहिनी (E Vidya Vahini) के माध्यम से प्रतिदिन Online Attendance दर्ज करनी है।

31 जुलाई को 388 शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की है। जिस पर उपायुक्त ने सभी 388 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।

वहीं उपायुक्त निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से पूर्व में सूचना दिए बिना विद्यालय में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा।

सरकारी विद्यालयों के शिक्षक की उपस्थिती

उपायुक्त ने जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि कंट्रोल रूम द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में संचालित सरकारी विद्यालयों के शिक्षक पूरे समय विद्यालय में उपस्थित रहें ।

वहीं सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाएं व संचालित योजनाओं आदि का लाभ भी बच्चों को ससमय मिले। बच्चे नियमित रूप से विद्यालय जाए इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो।

शौचालय की वर्तमान स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन यथा विद्यालयों में शौचालयों की संख्या, बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा, वर्तमान में शौचालय संचालित है अथवा नहीं, शौचालय में जलापूर्ति की सुविधा आदि से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने 10 सितंबर तक जिले के शत प्रतिशत विद्यालयों में शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस का महत्व

स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस (School of Excellence) के तहत चिन्हित रामगढ़ जिले के तीन विद्यालयों यथा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़, एसएस प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, रामगढ़ एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रामगढ़ की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

वहीं उपायुक्त ने School of Excellence के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार शिक्षकों का चयन कर सूची 10 अगस्त तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बच्चों के लिए रेगुलर यूनिट टेस्ट

रेल परियोजना के तहत सरकारी विद्यालयों (Government Schools) में आयोजित की जा रही परीक्षाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने नियमित रूप से बच्चों के लिए यूनिट टेस्ट (Unit Test) आयोजित करने, ससमय परिणाम जारी करने तथा और भी प्रभावी तरीके से परियोजना का संचालन जिले के सरकारी विद्यालय में सुनिश्चित कराने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

वैसे बच्चे जिन्होंने किसी कारणवश पढ़ाई बीच में छोड़ दी है अथवा नियमित रूप से विद्यालय नहीं जा रहे हैं कि समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनके अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें वापस विद्यालय से जोड़ने सहित कई अन्य माध्यमों से इस दिशा में कार्य करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

spot_img

Latest articles

दीपक विभार हत्याकांड सुलझा, 3 शूटर्स गिरफ्तार, हथियार बरामद

Deepak Vibhar murder case: पूर्वी सिंहभूम के सिदगोड़ा में दीपावली की रात हुई दीपक...

हजारीबाग पुलिस ने 2 लूटेरों को दबोचा, बुलेट-फोन बरामद

Hazaribagh police arrested two robbers: हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई...

MBBS एडमिशन में फर्जीवाड़ा!, गोड्डा की छात्रा का ST कोटा नामांकन रद्द, FIR की तैयारी

Fraud in MBBS admission: झारखंड के धनबाद में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड...

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 से 11 दिसंबर तक चलेगा

Jharkhand Assembly winter session: झारखंड में सियासी पारा चढ़ने वाला है! राज्य विधानसभा का...

खबरें और भी हैं...

दीपक विभार हत्याकांड सुलझा, 3 शूटर्स गिरफ्तार, हथियार बरामद

Deepak Vibhar murder case: पूर्वी सिंहभूम के सिदगोड़ा में दीपावली की रात हुई दीपक...

हजारीबाग पुलिस ने 2 लूटेरों को दबोचा, बुलेट-फोन बरामद

Hazaribagh police arrested two robbers: हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई...

MBBS एडमिशन में फर्जीवाड़ा!, गोड्डा की छात्रा का ST कोटा नामांकन रद्द, FIR की तैयारी

Fraud in MBBS admission: झारखंड के धनबाद में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड...