Homeझारखंडहजारीबाग में 7 घंटे नहीं रहेगी बिजली

हजारीबाग में 7 घंटे नहीं रहेगी बिजली

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

हजारीबाग: बरही में रामनवमी जुलूस व शोभा यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आज रविवार को 7 घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।

रविवार दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त जानकारी सहायक विद्युत अभियंता सौरव लिंडा ने दिया।

उन्होंने बताया कि रात्रि 10 बजे के बाद रामनवमी जुलूस व शोभायात्रा की भीड़ कम हो जाने के बाद विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

विभाग ने कहा कि लोग भी इस बीच सावधानी बरतें।

डीजे का उपयोग न हो, इसका रखें ख्याल

उपायुक्त ने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण कार्य हमें सजग व चुस्त-दुरुस्त रहते हुए संपन्न करना है। कहा कि किसी भी महिला के साथ अभद्र व्यवहार होने की स्थिति पर दोषियों पर सख्ती से कार्रवाई करना है।

साथ ही उन्होंने कहा कि दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार का डीजे का प्रयोग ना हो, माइक पर किसी के द्वारा भड़काऊ भाषण का प्रयोग ना हो पाए। वहीं राज्य सरकार द्वारा तय मापदंडों के अनुरूप रात्रि 10:00 बजे के बाद जुलूस का आवागमन को संपन्न कराने की बात कही।

ईमानदार प्रयास ही जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न कराएगी

पुलिस लाइन में नवमी जुलूस की पूर्व संध्या पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसपी मनोज रतन चौथे के क्लास सुरक्षा व्यवस्था के बाबत लगी।

आयोजन को लेकर आयोजित इस बैठक में एसपी के अलावा उपायुक्त नैंसी सहाय, प्रशिक्षु आइपीएस ऋषभ गर्ग सहित, एसडीपीओ सदर, मुख्यालय डीएसपी और सीसीआर डीएसपी उपस्थित रहे।

बैठक में शहरी क्षेत्र के सभी थानों के पदाधिकारी, प्रतिनियोजित बल के पदाधिकारी के अलावा रैप व सैफ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान एसपी ने जुलूस की महत्ता, भीड़, झांकी, संवेदनशील क्षेत्र, बैरिकेटिंग और जुलूस मार्ग से संबंधित आवश्यक सभी जानकारी साझा की। पुलिस की रणनीति जुलूस को लेकर बतायी और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य और दायित्वों की जानकारी दी।

एसपी ने समीक्षा के क्रम में एक एक शंका का समाधान किया। पदाधिकारियों से इस बाबत बातचीत भी की।

बैठक में एसपी के अलावा उपायुक्त ने भी विचार रखे और सफल आयोजन को लेकर सभी से अपील की। कहा कि हम सब की ईमानदार प्रयास ही जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न कराएगी।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...