झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेगा चुनाव आयोग, 11 जुलाई को…

0
21
Advertisement

Election Commission Jharkhand : मिल रही जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही झारखंड में भी Vidansabha का चुनाव (Election) अक्टूबर-नवंबर में ही हो सकता है।

इस बार आयोग ने 20 अगस्त को ही मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि तय की है। 11 जुलाई को चुनाव आयोग उपायुक्तों के साथ मतदाता पुनरीक्षण के साथ चुनावी तैयारियों की भी समीक्षा करेगा।

10 जुलाई को आएंगे चुनाव आयोग के अधिकारी

10 जुलाई को चुनाव आयोग के वरीय उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा व नितेश व्यास झारखंड आ रहे हैं।

उनके साथ आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद भी होंगे। उसी शाम को अधिकारी राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के साथ मतदाता पुनरीक्षण और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

11 जुलाई को वे राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ भी बैठक कर समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक रामगढ़ जिला के पतरातू में होगी।