Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) को 26,001 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया सितंबर 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया है। बुधवार को मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में हुई सुनवाई के दौरान JSSC ने शपथ पत्र दायर कर बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया चार श्रेणियों में होगी: गणित और विज्ञान (5,008 पद), सामाजिक विज्ञान (5,002 पद), भाषा (4,991 पद) और इंटरमीडिएट प्रशिक्षित शिक्षक (11,000 पद)।
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालयों के लिए होगी।JSSC ने बताया कि गणित और विज्ञान की भर्ती जुलाई के दूसरे सप्ताह, सामाजिक विज्ञान की चौथे सप्ताह, भाषा की अगस्त के तीसरे सप्ताह और इंटरमीडिएट शिक्षकों की सितंबर के अंत तक पूरी हो जाएगी।
कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 15 सितंबर की तारीख तय की है। सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और JSSC की ओर से अधिवक्ता संजोय पीपरवाल ने पक्ष रखा।