झारखंड

झारखंड : बूढ़ा पहाड़ से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

रांची: गढ़वा जिले की पुलिस, CRPF 172 बटालियन और कोबरा को बुधवार को भी नक्सलियों के (Naxalites) खिलाफ चलाये गये अभियान में सफलता मिली है।

बूढ़ा पहाड़ से (Budha Phar) सटे झंडी पहाड़ से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।

इसमें सफलता मिल रही है

विस्फोटकों में 51 IED बम, दो हैंड ग्रेनेड, 250 डेटोनेटर, दो डेटोनेटर नन इलेक्ट्रॉनिक, 15 किलो कोडेक्स वायर, आठ किलो सेफ्टी फ्यूज , दो बैटरी, 9 MM का एक मैग्जीन बरामद किया गया है।

IG  अभियान सह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि DGP  नीरज सिन्हा के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सफलता मिल रही है।

घेराबन्दी कर सघन जांच अभियान अभी भी जारी

उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को बूढ़ा पहाड़ से पुलिस और सुरक्षाबलों ने IED 22 पीस, वायरलेस सात पीस, वीएचएफ युजर मैनुअल दो पीस, 7.62 की 279 गोलियां, हैण्ड ग्रेनेड तीन पीस , डेटोनेटर 26 पीस , बैट्री 12, आईईडी मैकेनिज्म नौ एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामान काफी मात्रा में बरामद किये थे। सुरक्षा बलों की (Security Forces) ओर से पूरे क्षेत्र की घेराबन्दी कर सघन जांच अभियान अभी भी जारी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker