जमशेदपुर में युवक ने की खुदकुशी, IDBI Bank में करता था काम

0
17
suicide
Advertisement

जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर एक के रहने वाले राहुल कुमार ने तनाव में आकर खुदकुशी कर ली।

उसका शव शुक्रवार को घर के अंदर फंदे से लटका मिला। राहुल कुमार आईडीबीआई बैंक में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता था।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात राहुल दोस्तों के साथ शराब पीकर घर लौट रहा था। इसी बीच कुछ युवकों से विवाद हो गया।

सड़क पर हंगामे की सूचना के बाद कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के दोस्तों और परिजनों का आरोप है कि हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

इसके बाद युवक घर लौटा। पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने तनाव में आकर आकर खुदकुशी कर ली। वह अविवाहित था।

बताया जा रहा है कि उसके साथ तीन युवकों ने शराब पी थी। इसके बाद हंगामा हुआ। एक युवक अब भी पुलिस की हिरासत में है, जबकि दूसरा गिरफ्त से बाहर है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।