झारखंड

झारखंड में NIA और ATS ने की छापेमारी में तीन हिरासत में

Ranchi NIA, ATS Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) की टीम ने संयुक्त रूप से पश्चिमी सिंहभूम (जमशेदपुर) के जुगसलाई और मानगो में छापेमारी (Jugsalai and Mango Raids) की है।

सूत्रों ने बताया की एनआईए ने बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के सुतरीबेड़ा में भी छापेमारी की है। NIA और ATS की टीम ने छापेमारी कर जुगसलाई से एक व्यक्ति को पकड़ा है। टीम उसे हिरासत में लेकर बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस (Circuit House) ले गई। वहां उससे पूछताछ की जा रही है।

छापेमारी आतंकी कनेक्शन ISIS को लेकर की गई

NIA और झारखंड ATS की टीम ने बोकारो जिला के चंदनकियारी प्रखंड के सुतरीबेड़ा में छापेमारी की है। टीम ने सुतरीबेड़ा निवासी हाफिज असगर और अजहर कमाल से पूछताछ की। टीम ने दोनों से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की।

इसके बाद पूछताछ के बाद टीम जिला मुख्यालय बोकारो पहुंची। पूछताछ के बाद टीम उनके घर से कुछ दस्तावेज बरामद कर अपने साथ ले गयी। बताया जा रहा है कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । यह छापेमारी (Raid) आतंकी कनेक्शन ISIS को लेकर की गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker