आईटीडीए निदेशक को लातेहार डीसी का निर्देश- टाना भगतों को वनपट्टा देने के लिए करें कार्रवाई, उन्हें उनका हक दिलायें

0
10
Advertisement

लातेहार : जिले के बारियातू प्रखंड के विष्णु टाना भगत एवं धनेश्वर टाना भगत ने समाहरणालय में डीसी अबु इमरान से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने डीसी को आवेदन सौंपते हुए वनपट्टा दिलाने की मांग की।

टाना भगतों की इस मांग पर डीसी ने आईटीडीए निदेशक को मामले की जांच कर वनपट्टा जारी करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि पदाधिकारी टाना भगतों को उनका हक दिलाना सुनिश्चित करें।