झारखंड

लातेहार में हाथी की मौत, दोनों दांत गायब

लातेहार: जिले के बालूमाथ वन क्षेत्र (Balumath Forest Area) अंतर्गत रेची जंगल में रविवार को एक Elephant मृत पाया गया। उसके दोनों दांत गायब थे।

पलामू टाइगर रिजर्व एरिया से पशु चिकित्सक को घटनास्थल पर बुलाया गया। हाथी का पोस्टमार्टम करने के बाद उसका बिसरा जांच के लिए भेजा जाएगा।

मृत हाथी का कराया जा रहा है पोस्टमार्टम

अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post mortem report) आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल, वन विभाग ने जांच आरंभ कर दी है।

इस संबंध में DFO Roshan Kumar ने बताया कि हाथी की मौत की सूचना मिली है। उसके दोनों दांत भी गायब हैं। उन्होंने बताया कि हाथी कुछ दिन पहले बीमार था परंतु इलाज के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो गया था।

उन्होंने बताया कि मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा कि हाथी की मौत (Death)आखिर किस कारण से हुई है ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker