Jharkhand launches major campaign against fake medicines : रांची : झारखंड में नकली, प्रतिबंधित और बिना डॉक्टर की पर्ची पर बिकने वाली दवाओं को रोकने के लिए राज्य अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने सख्त कदम उठाया है. सीआईडी आईजी ने सभी जिलों के डीसी और एसपी को तुरंत एक संयुक्त कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है.
यह निर्देश झारखंड हाईकोर्ट में दायर एक जनहित याचिका (W.P. (PIL) No-6691 of 2025, सुनील कुमार महतो बनाम झारखंड राज्य व अन्य) के बाद जारी किया गया है. इस याचिका में राज्य में नकली और प्रतिबंधित दवाओं के अवैध कारोबार को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए हैं.
जांच टीम बनेगी, मेडिकल दुकानों की होगी पड़ताल
सीआईडी के पत्र में कहा गया है कि हर जिले में ड्रग इंस्पेक्टर और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई जाए. पांच दिसंबर तक एक विशेष अभियान चलाकर जिले में स्थित सभी मेडिकल दुकानों, थोक व्यापारियों और खुदरा दवा विक्रेताओं की जांच की जाएगी.
दस्तावेज और स्टॉक की जांच अनिवार्य
इस जांच के दौरान दुकानों के स्टॉक रजिस्टर, खरीद-बिक्री के कागजात और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री से जुड़ी जानकारी की जांच की जाएगी. खास बात यह है कि बिना डॉक्टर की सलाह के बेची जाने वाली नियंत्रित दवाओं पर विशेष नजर रखी जाएगी.
गलतियां पकड़ी गईं तो होगी कड़ी कार्रवाई
सीआईडी ने साफ कहा है कि यदि जांच में किसी भी तरह की अनियमितता पाई जाती है, तो कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी. सभी जिलों को यह भी आदेश दिया गया है कि इस अभियान की पूरी रिपोर्ट जल्द से जल्द सीआईडी कार्यालय भेजी जाए.
इस अभियान से लोगों को उम्मीद है कि दवाओं की गुणवत्ता सुधरेगी और नकली व हानिकारक दवाओं का कारोबार बंद होगा।




