झारखंड

झारखंड विधानसभा : विनियोग संख्या-दो विधेयक ध्वनिमत से पारित

रांची: Jharkhand Assembly में बुधवार को भोजनावकाश (Lunch Break) के बाद सदन से झारखंड विनियोग संख्या 2 (Jharkhand Appropriation Number 2) विधेयक 2023 ध्वनिमत से पारित हुआ।

सदन में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट भी आया, जिसे CM के आग्रह पर स्पीकर ने प्रवर समिति में भेज दिया। इससे पहले CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि यह डॉक्टर और मरीज दोनों से संबंधित विधेयक है। न्याय सबके साथ होना चाहिए।

सरकार को सभी के जानमाल की चिंता: हेमंत सोरेन

सरकार इसके पक्ष में है। जितनी चिंता गरीबों के जानमाल की है उतनी ही चिंता Doctors के जानमाल की भी है। सरकार को सभी के जानमाल की चिंता है। साथ ही कहा कि इस बिल (Bill) पर लगभग 30 संशोधन आये हैं।

सभी खंडों में संशोधन है। इसकी गंभीरता को देखते हुए इसे प्रवर समिति में भेजा जाये। इससे पहले माले विधायक बिनोद सिंह, AJSU MLA लंबोदर महतो, BJP MLA अमित मंडल और अमर बावरी (Amar Bawri) ने इस बिल को प्रवर समिति में भेजने की मांग की थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker