लोहरदगा में CRPF ने किया भंडारे का आयोजन

0
41
Advertisement

लोहरदगा: लोहरदगा के सुदूरवर्ती इलाके में सीआरपीएफ द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।

रामनवमी के अवसर पर लोहरदगा में सीआरपीएफ 158 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शशांक गौड़ की अगुवाई में किस्को थाना के समीप भंडारा का आयोजन किया गया।

इस दौरान सीआरपीएफ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीबजनों को त्योहार में शामिल होनेवाले खुशी में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए भोजन कराया गया।

सीआरपीएफ हमेशा सेवा भाव से कार्य करती है

इस दौरान हलवा, पूरी, बुंदिया, आलू का सब्जी एवं चावल सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों द्वारा लोगों को खिलाया गया।

मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट सशांक गौड़ ने कहा कि सीआरपीएफ हमेशा सेवा भाव से कार्य करती है।

मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट शशांक गौड़, थाना प्रभारी अभिनव कुमार, इंस्पेक्टर मामा चंद, सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र, सतीश कुमार, अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।