झारखंड

झारखंड : हावड़ा से खुलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले रूट

धनबाद : सर्दियों का मौसम आते ही घने कोहरे ने एक रेल यात्रियों (Train Passengers) की परेशानी बढ़ा दी है। ट्रेनों (Trains) की लेटलतीफी को देखते हुए हावड़ा से खुलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ के रूट बदले गए हैं।

आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर-झाझा व मधुपुर-जसीडीह (Sitarampur-Jhajha and Madhupur-Jasidih) के बीच ट्रैफिक ब्लाक का असर भी ट्रेनों पर पड़ेगा।

25 दिसंबर से 8 जनवरी तक इस रूट पर चलने वाली छह पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई है, जबकि कुछ ट्रेनों की दूरी कम की गई है।

यह ट्रेनें होंगी प्रभावित

25 दिसंबर से 8 जनवरी तक हावड़ा से पटना रूट पर चलने वाली चार सुपर फास्ट ट्रेनें (Super Fast Trains) धनबाद होकर चलेंगी, जिनमें अकाल तख्त एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, नांगल डैम एक्सप्रेस और वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी एक्सप्रेस शामिल हैं।

धनबाद के यात्री इन अतिथि ट्रेनों का फायदा उठा सकते हैं। धनबाद, बोकारो और रांची होकर चलने वाली रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस (Raxaul-Hyderabad Weekly Express) लेट से चलेगी। टाटा से दानापुर जानेवाली ट्रेन को आसनसोल से चलाया जाएगा. कुछ अन्य ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker