पूर्व CM हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

News Aroma Desk

Supreme Court On Hemant Soren’s Petition : हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अपनी गिरफ्तारी को सही ठहराने के झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती दी है।

साथ ही चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देने का आग्रह भी किया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren की अंतरिम जमानत और हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

इस मामले में पूर्व में सुनवाई के दौरान ED ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की थी। इसके बाद शीर्ष अदालत ने ईडीED) को 20 मई तक जवाब दाखिल करने और 21 मई को वेकेशन बेंच में सुनवाई निर्धारित की थी।

हेमंत सोरेन को ईडी(ED) ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद उन्होंने High Court में याचिका दायर की थी। High Court ने हेमंत सोरेन की याचिका खारिज कर दी है। उधर, ईडीED) कोर्ट ने भी इस मामले में हेमंत सोरेन की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी है।

x