Jharkhand News: रामगढ़ शहर के पुरनी मंडप स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में शनिवार को एक चोर ने दान पेटी तोड़कर रुपये उड़ा लिए। पूरी घटना मंदिर के CCTV में कैद हो गई। पुजारी उपेंद्र पांडे जब शनिवार सुबह मंदिर पहुंचे, तो दान पेटी टूटी मिली। उन्होंने तुरंत मंदिर कमेटी को सूचना दी। कमेटी के सदस्यों ने CCTV फुटेज चेक किया, जिसमें चोर की हरकत साफ दिखी। फुटेज से चोर की पहचान कर लोग उसे ढूंढने निकले और गोलपार के पास से पकड़ लिया।
कैसे पकड़ा गया चोर?
CCTV में दिखा कि चोर ने रात में मंदिर में घुसकर दान पेटी का ताला तोड़ा और पैसे निकाल लिए। कमेटी के सदस्यों ने फुटेज शेयर कर इलाके में तलाशी ली। गोलपार के पास चोर को घेर लिया गया।
सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस पहुंची और चोर को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी पहले भी शहर में कई चोरियां कर चुका है। पूछताछ में उसके पुराने केसों का खुलासा हो सकता है।