Jharkhand News: झारखंड के लातेहार सदर अस्पताल में मंगलवार (23 सितंबर 2025) को ममता वाहन सेल में शॉर्ट सर्किट से छोटी-मोटी आग लग गई। लेकिन अस्पताल कर्मियों की फुर्ती से मामला बिगड़ने से पहले ही संभाल लिया गया। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक, कॉल सेंटर का एक कर्मी ममता वाहन सेल में पहुंचा और पंखा ऑन किया। उसी वक्त शॉर्ट सर्किट हो गया, और पंखे में आग की लपटें भड़क उठीं। आसपास के लोग घबरा गए, लेकिन स्टाफ ने हिम्मत दिखाई और तुरंत आग बुझा दी।
लातेहार सिविल सर्जन डॉ. राजमोहन खलखो ने बताया, “कॉल सेंटर में आग लगने की खबर मिली थी, लेकिन टाइम पर कंट्रोल हो गया। कोई नुकसान नहीं हुआ। हम इलेक्ट्रिकल सिस्टम की चेकिंग करवा रहे हैं, ताकि आगे ऐसा न हो।”




