218th Annual Urs: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की मजार पर शनिवार को चादरपोशी का खास कार्यक्रम हुआ। राज्यसभा सांसद और झारखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सरफराज अहमद ने 218वें सालाना उर्स के मौके पर चादर पेश की।
डॉ. सरफराज ने झारखंडवासियों को उर्स की मुबारकबाद दी और वर्तमान दरगाह कमेटी के कार्यों की खूब सराहना की। उनका कहना था कि कमेटी ने उर्स को भव्य रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
चादरपोशी का भव्य आयोजन
ये चादरपोशी उर्स के दूसरे दिन (13 सितंबर) दोपहर 3:30 बजे ग्वालाटोली से शुरू हुई शाही संदल के साथ हुई। शाम 4:30 बजे से चादरपोशी का सिलसिला चला, उसके बाद नमाज जोहर के साथ लंगरखानी हुई।
उर्स 11 सितंबर से 15 सितंबर तक चल रहा है, जिसमें शाही संदल, चादरपोशी, जलसा, कव्वाली मुकाबले जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। मुख्य संरक्षक पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू हैं।
दरगाह कमेटी के पदाधिकारी पहुंचे
मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन, उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान हुसैन, बेलाल अहमद, उप सचिव मोहम्मद सादीक, जुल्फिकार अली भुट्टो, अनीश गद्दी, नसीम गद्दी, खलीकुल गद्दी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कमेटी के प्रयासों से उर्स की तैयारियां जोरों पर हैं, और जायरीनों की सुविधा के लिए पुलिस व प्रशासन के साथ समन्वय हो रहा है।