Hearing on Mohammad Afsar Ali bail petition : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले (Land Scam) मामले के आरोपी मोहम्मद अफसर अली की जमानत याचिका पर कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के बाद PMLA के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तिथि पांच जून निर्धारित की है।
उनकी ओर से 14 मई को जमानत की गुहार लगाई गई है।
उल्लेखनीय है कि बरियातू के बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में ED ने 17 अप्रैल को अफसर अली को दूसरे जमीन मामले में Court की अनुमति से गिरफ्तार किया था। वह बरियातू में सेना की 4.5 एकड़ जमीन घोटाले में भी वे आरोपी है, इस मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।
अफसर अली जमीन की फर्जी दस्तावेज बनाने के मास्टरमाइंड है। सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में 14 अप्रैल 2023 को ED ने उन्हें गिरफ्तार किया था।