Cattle Smuggling : रांची (Ranchi) में सदर थाने की पुलिस ने कल सोमवार को प्रतिबंधित मवेशी की तस्करी (Cattle Smuggling) के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार (Arrest) किया।
गिरफ्तार महिला कुरैशी मुहल्ले की निवासी आफरीन परवीन है। पुलिस ने गिरफ्तार महिला के पास से तीन प्रतिबंधित मवेशी और एक कार जब्त की है।
हालांकि, उसके साथ मवेशी ले जा रहे शाहरूक कुरैशी और जाहिद कुरैशी फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, BIT मोड़ की ओर जाते हुए एक व्यक्ति ने कार से दीपाटोली के पास एक टेंपो को टक्कर मारी।
पुलिस मौके पर पहुंची, तो कार में बैठे तीन लोग भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए एक महिला को पकड़ लिया, जबकि दो लोग फरार हो गए।




